church Images

समन्वय परिवार सेवा न्यास

पूज्यपाद पद्म भूषण निर्वत्त शंकराचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि जी का ग्वालियरवासियों पर सदा बड़ा स्नेह रहा और करीब विगत 50 से 55 वर्ष निरन्तर उनका आर्शीवचन मिलता रहा। उनके प्रवचनों और व्यक्तित्व ने हम सबको मोह लिया। सर्वप्रथम राजमाता सिंधिया द्वारा 60 के दशक में उनका नागरिक अभिनन्दन अविस्मरणीय है। उसके बाद तो करीब करीब हर दूसरे या तीसरे वर्ष उनकी कृपा ग्वालियर पर बरसती रही और हम उनकी धारा प्रवाह मधुर वाणी की सरिता में गोते लगाते रहे।